हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहे पर पुलिस ने एक संदिग्ध को दबोच लिया। संदिग्ध पर कंडक्टर का मोबाइल छीन कर भागने का आरोप है। तहसील चौराहे पर जैसे ही यातायात पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा तो वह खुद को बेकसूर बताने लगा। इसी बीच मौके पर कंडक्टर भी पहुंच गया जिसने पुलिस को आपबीती बताई और मामले से रूबरू कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला रविवार का है जब एक बस बुलंदशहर की ओर से हापुड़ आ रही थी। जैसे ही बस तहसील चौराहे के पास पहुंची तो कंडक्टर का आरोप है कि बस में सवार एक यात्री ने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग खड़ा हुआ। शोर सुनकर यातायात पुलिस ने संदिग्ध को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065