VIDEO: पुलिस अधीक्षक ने की रेलवे रोड पर गश्त

0
107









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार की देर शाम हापुड़ में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ हापुड़ सदर सीओ अशोक सिसोदिया और पुलिस बल मौजूद रहा। आपको बता दें कि आगामी निकाय चुनाव में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लगातार विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस बल के साथ हापुड़ के अतरपुरा चौराहा, रेलवे रोड आदि इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने भी पक्का बाग, चंडी रोड, गढ़ रोड समेत विभिन्न इलाकों का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर नियमों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पेट्रोलिंग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here