
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कप्तान कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 59 पुलिस कर्मियों के तबादला किए हैं। हापुड़ के कप्तान ने 28 उपनिरीक्षकों और 31 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है।
इन दरोगाओं के हुए तबादले:
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक सुशील शर्मा को थाना गढ़मुक्तेश्वर, दरोगा जसवीर सिंह को थाना हापुड़ देहात, दरोगा मुकेश कुमार को थाना धौलाना, दरोगा योगेश कुमार को पिलखुवा कोतवाली भेजा है जबकि दरोगा संजय कुमार शर्मा को सिंभावली थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। दरोगा मेजर सिंह विर्क को चौकी प्रभारी कॉलेज गेट पिलखुवा, दरोगा वीरेश को बाबूगढ़ थाना, दरोगा देवेंद्र कुमार को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली, दरोगा लक्ष्मण सिंह को बहादुरगढ़ और दरोगा दीपक गौतम को गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनाती दी गई है। दरोगा पिंकू कुमार को सिंभावली, दरोगा पाला राम को कपूरपुर, दरोगा संदीप कुमार को सिंभावली, दरोगा रविंद्र कुमार को बाबूगढ़, दरोगा अजय कुमार को हापुड़ देहात, दरोगा सतीश शर्मा को पिलखुवा, दरोगा मुकेश शर्मा को धौलाना, दरोगा जयकरन सिंह को महिला थाना, दरोगा वीर अभिमन्यु को एएचटी थाना भेजा गया है।
वहीं सिंभावली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक वासुदेव को पुनः थाना सिंभावली में ही जिम्मेदारी दी गई है। बाबूगढ़ थाना से दरोगा किशन पाल को चौकी प्रभारी एसएसवी बनाया गया है। एसएसवी चौकी प्रभारी आजादवीर सिंह को थाना हापुड़ नगर भेजा गया है। चौकी प्रभारी वैट जय इंद्र को महिला थाना, उपनिरीक्षक विनीता रानी को गढ़मुक्तेश्वर से बहादुरगढ़, दरोगा मनोज कुमार अहलावत को कपूरपुर से पुलिस लाइन, दरोगा राजवीर को गढ़मुक्तेश्वर से चौकी प्रभारी वैट थाना सिंभावली और उपनिरीक्षक रजत कुमार को गढ़मुक्तेश्वर से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
इन कांस्टेबलों के हुए तबादले:
इसी के साथ महिला हेड कांस्टेबल किरण बाला को थाना गढ़मुक्तेश्वर से फीडबैक सेल, महिला हेड कांस्टेबल कविता तिवारी को थाना हापुड़ देहात से न्यायालय सुरक्षा, हेड कांस्टेबल ललित कुमार को पुलिस लाइन से साइबर अपराध थाना, महिला कांस्टेबल दीक्षा को थाना बहादुरगढ़ से वन स्टॉप सेंटर, महिला कांस्टेबल प्रीति को वन स्टॉप सेंटर से थाना बहादुरगढ़, हेड कांस्टेबल रविंद्र को थाना कपूरपुर से महिला थाना, हेड कांस्टेबल पीयूष कुमार को थाना हापुड़ देहात से नाफीस फिंगरप्रिंट ब्यूरो, महिला हेड कांस्टेबल श्रुति को पुलिस लाइन से थाना धौलाना किया गया स्थानांतरित निरस्त, महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका को थाना कपूरपुर से वन स्टॉप सेंटर, महिला कांस्टेबल शालू को वन स्टॉप सेंटर से थाना कपूरपुर, महिला हेड कांस्टेबल सीमा राय को थाना गढ़मुक्तेश्वर से न्यायालय सुरक्षा, महिला कांस्टेबल मुनेश को न्यायालय सुरक्षा से थाना गढ़मुक्तेश्वर, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार को थाना पिलखुवा से थाना साइबर अपराध, कांस्टेबल त्रिवेंद्र कुमार को थाना हापुड़ देहात से थाना सिंभावली, महिला हेड कांस्टेबल प्रीति को पुलिस लाइन से थाना बहादुरगढ़ किया गया स्थानांतरण निरस्त कर क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय, हेड कांस्टेबल प्रवेश को थाना धौलाना यातायात पुलिस से पुलिस लाइन, कांस्टेबल ए पी निखिल भारद्वाज को पुलिस लाइन से सहचालक यूपी 112 (संबध), हेड कांस्टेबल अंकित तोमर को थाना हापुड़ नगर से चालक यू पी अप 112 (संबध), हेड कांस्टेबल सचिन कुमार को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, हेड कांस्टेबल अमित तोमर को थाना पिलखुवा से थाना गढ़मुक्तेश्वर, महिला कांस्टेबल विशाखा को थाना धौलाना से शिकायत प्रकोष्ठ, महिला हेड कांस्टेबल मनीषा को यूपी 112 से कार्यालय यू पी 112, कांस्टेबल मनीष को पुलिस लाइन से थाना हापुड़ देहात, कांस्टेबल प्रिंस को पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी कार्यालय लाइंस, कांस्टेबल अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना कपूरपुर, कांस्टेबल प्रदीप को पुलिस लाइन से थाना पिलखुवा, कांस्टेबल नवीन कुमार को शिकायत प्रकोष्ठ से आइजीआरएस शाखा, हेड कांस्टेबल निर्दोष को स्वाट टीम से थाना पिलखुवा किया गया स्थानांतरण निरस्त कर थाना एएचटी, मुख्य आरक्षी चालक राकेश कुमार कुमार को थाना कपूरपुर से पुलिस लाइन, महिला हेड कांस्टेबल सुमन देवी को थाना बहादुरगढ़ से थाना हापुड़ देहात, कांस्टेबल अंकित कुमार को थाना हापुड़ नगर से थाना गढ़मुक्तेश्वर भेजा गया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























