हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : राजकुमार मीणा ने आईएएस की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया है। बता दें कि राजकुमार मीणा हापुड़ के सरस्वती बाल मंदिर स्कूल के पूर्व छात्र हैं जिन्होंने दसवीं क्लास एसबीएम हापुड़ से उत्तीर्ण की थी। परीक्षा पास करने के बाद राजकुमार मीणा को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
बता दें कि राजकुमार मीणा के पिता रेलवे में 1989 में हापुड़ में रेलवे के विभिन्न पदों पर कार्य थे। साल 2012 में राजकुमार मीणा ने सरस्वती बाल मंदिर हापुड़ से 97% अंक प्राप्त कर हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद उन्होंने 12वीं क्लास जयपुर के विद्यालय से उत्तीर्ण की। राजकुमार मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में 696 रैंक प्राप्त की है और एसटी वर्ग में उन्हें 24 भी रैंक हासिल की है। 12वीं के बाद राजकुमार ने बीएचयू से आईआईटी की और तीन महीने की कोचिंग के बाद सेल्फ स्टडी कर पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया।
सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
