
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के पिलखुवा नगर स्थित एक हॉल में शिक्षार्थी फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली एक अभ्यर्थी को इलेक्ट्रिक स्कूटी पुरस्कार के रूप में दी गई जिससे प्रकार अभ्यर्थी का चेहरा खिल उठा और उसने सभी का आभार जताया।
शिक्षार्थी फाउंडेशन के फाउंडर जावेद सैफी ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष स्कूलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। 25 मई को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 32 स्कूलों के 831 बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें पहले स्थान पर अक्शा ने बाजी मारी जिसे पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटी से पुरस्कृत किया गया है।
वहीं प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तनीषा शर्मा और तीसरा स्थान काव्या ने हासिल किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के फाउंडर जावेद सैफी ने बताया कि समय-समय पर वह इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करते रहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए वह असहाय लोगों की मदद भी कर रहे हैं।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
























