
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मामूली विवाद में ट्रेक्टर से कुचलकर बुजुर्ग किसान की हत्या करने व अन्य परिजनों को ज़ख्मी करने वाले आरोपी ने सोमवार को यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा दी। पुलिस कस्टडी में उसे परीक्षा केंद्र पर लाया गया जहां उसने पुलिस अभिरक्शा में परीक्षा दी। इसके बाद परीक्षा के पश्चात पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर गाजियाबाद के डासना जेल लेकर पहुंची।
ज्ञात हो कि दिवाली की रात घर के बाहर पटाखे छोड़ने को लेकर गढ़ के गांव मढेया किशन सिंह में दो पक्षों में आपस में कहासुनी हो गई थी। इस दौरान आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर गली में खड़ी भीड़ को ट्रैक्टर से कुचल दिया था जिसमें बुजुर्ग किसान प्रीतम सिंह की मौत होने के साथ ही दो महिलाओं समेत कई परिजन बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इसके बाद पुलिस कस्टडी में छात्र को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए बहादुरगढ़ क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज लाया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस कस्टडी में सोमवार को छात्र ने हाई स्कूल की परीक्षा दी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























