छात्र ने कालेज प्रबंधक के पीए पर अभद्रता का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया

0
750









छात्र ने कालेज प्रबंधक के पीए पर अभद्रता का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लज्जापुरी निवासी एक छात्र का आरोप है कि कालेज प्रबंधन के पीए ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अभद्रता की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला लज्जापुरी निवासी मोहित कुमार डीआर कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में द्वितीय वर्ष का छात्र है जिसका कहना है कि कॉलेज में दाखिला छात्रवृत्ति के आधार पर फीस जमा करने की शर्त पर हुआ था। प्रथम वर्ष के 60 हजार की छात्रवृत्ति आने पर उसने कॉलेज में पूरी फीस जमा कर दी थी लेकिन द्वितीय वर्ष की पूरी छात्रवृत्ति खाते में ना आने के कारण वह फीस जमा नहीं कर सका। ऐसे में कॉलेज द्वारा प्रवेश पत्र को रोक लिया गया। 22 जून को उसने कॉलेज प्रबंधन के पीए अंकित शर्मा को प्रवेश पत्र लेने के लिए फोन किया। इस दौरान आरोप है कि अंकित शर्मा ने जातीसूचक शब्द का इस्तेमाल किया। प्रवेश पत्र न मिलने से पीड़ित की परीक्षाएं भी छूट गई। ऐसे में उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586