प्रदेश सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है।
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से खफा कांग्रेस प्रदेश हाईकमान ने 18 दिसम्बर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है और साथ ही प्रदेश भर से कांग्रेसियों को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया था।
जनपद हापुड़ से कांग्रेसजनों को लखनऊ जाने से रोकने के लिए पुलिस मंगलवार की भोर में ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह आदि कांग्रेस नेताओं के आवास पर जा धमके और उन्हें लखनऊ जाने से रोकने के लिए घर में ही नजर बंद कर दिया।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने अपने हाऊस अरेस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है जो लोकतंत्र पर हमला है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181