हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर रविवार की सुबह धुंध छाने से वाहनों की रफ्तार पर काफी ज्यादा असर पड़ा। इस दौरान दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को हेडलाइट और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल करना पड़ा। सड़कों पर छाई धुंध से सांस रोगियों को काफी परेशानी हुई।
बता दें कि जनपद हापुड़ की हवा की सेहत लगातार खराब होती जा रही है। शनिवार को जनपद हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 पहुंच गया। वहीं रविवार सुबह छाई धुंध से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। धुंध छाने से विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित रही। एहतियातन के तौर पर वाहनों को धीमी गति से चालकों ने सड़कों पर उतारा।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: हाईवे पर धुंध छाने से वाहनों की रफ्तार प्रभावित