
सपा ने उठाई किसानों की समस्याएं
हापुठ,सीमन (ehapurnews.com):समाजवादी पार्टी हापुड के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व मे सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा और हिंडालपुर के किसानों की सिंचाई की समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार
से मिला और उन्हें किसानो की समस्याओ से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही किसानों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























