
एसपी ने थाना पिलखुवा में फरियादियों की फरियाद सुनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां आए हुए फरियादियों की फरियाद को अधिकारियों ने सुना और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपनी समस्या लेकर फरियादी थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से समस्या के निस्तारण की मांग की।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह थाना पिलखुवा पहुंचे जहां उन्होंने फरियादियों की फरियाद को सुना। वहीं बाबागढ़ थाने में एसडीएम इला प्रकाश और बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप ने फरियादियों की फरियाद सुनी।
शनिवार को जनपद हापुड़ के बाबूगढ़, हापुड़ नगर, सिंभावली, धौलाना, हाफिजपुर, कपूरपुर, हापुड़ देहात समेत समस्त थानों में समाधान दिवस लगाया गया जहां पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुन अधिकारियों ने समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























