हापुड़ में तैनात सिपाही ने खून से भरी मांग, किया दुष्कर्म

0
2617







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में तैनात एक कांस्टेबल पर एक युवती को शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. सिपाही के खिलाफ मथुरा के महिला थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है. आरोपी सिपाही अब खुद को बचाने के लिए पीड़िता को फोन करके वापस लेने की मिन्नतें कर रहा है लेकिन युवती शादी की जिद पर अड़ी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ में तैनात एक सिपाही से उसके गांव निवासी युवती को प्यार हो गया. युवती घर पर परिजनों से झूठ बोलकर हापुड़ पहुंची जहां कॉन्स्टेबल के साथ पिलखुवा में एक किराए के मकान पर रहने लगी. कॉन्स्टेबल और युवती दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे जहां कॉन्स्टेबल ने युवती की मांग खून से भरी और शादी का वादा किया.
इस दौरान आरोपी सिपाही लगातार पिछले दो महीने से छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता ने शादी की जिद की तो कॉन्स्टेबल उसे नोएडा के सेक्टर 37 में छोड़कर भाग गया. पीड़िता मथुरा पहुंची जहां उसने मामले की शिकायत एसएसपी से की. मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के आदेश पर महिला थाने में आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.
महिला थाना पुलिस ने आरोपी को फोन कर संपर्क किया और मथुरा बुलाया जिसके बाद सिपाही ने पीड़िता को फोन करके केस वापस लेने की मिन्नतें की. बताते चलें कि पीड़िता आरोपी के गांव की रहने वाली है जो कि पुलिस भर्ती की कोचिंग की बात कहकर घर से सिपाही से मिलने पहुंची. सिपाही ने पीड़िता की मांग खून से भरी और उसके गर्भवती होने पर धोखे से गर्भपात की दवा खिला दी.

ये भी पढ़ेः चेयरमैन गीता गोयल व उनके पति के पास हैं दस प्लॉट, तीन वाहन?

अब एक फोन पर कराएं घर बैठे फर्नीचर का काम : 9582002050





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here