
दौमी पुल के नीचे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित दौमी पुल के निकट एक अवैध कालोनी में हजारों वर्ग मीटर में दिन रात चल रहे गहरे मिट्टी भराव से उत्तर प्रदेश सरकार को भारी राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है और जनपद हापुड़ के अफसर इस ओर से अनजान बने है। गत कई माह से निरन्तर चल रहे अवैध मिट्टी में करोड़ों रुपए का निवेश हो चुका है।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित दौमी पुल के नीचे दांये हाथ पर करीब 25-30 हजार वर्ग मीटर में एक अवैध कालोनी बसाए जाने की तैयारी जोरों पर चल रही है और योजना को अमली जामा पहनाने के लिए जिम्मेदार लोग जुटे है। जिसके लिए 10-15 फुट गहरा मिट्टी का भराव करके भूमि को समतल किया जा रहा है औऱ 50 प्रतिशत से अधिक भूमि समतल हो चुकी है। यह मिट्टी आस-पास के इलाकों से डम्पर व ट्रैक्टर ट्रालियों द्वारा लाई जा रही है और मिट्टी भराव का कार्य दिन रात चल रहा है। मौके को देखने से पता चलता है कि अब तक हजारों घनफुट मिट्टी का भराव किया जा चुका है और सरकार को राजस्व की एक फूटी कोड़ी भी नहीं मिली है। बताते है कि जब 25-30 हजार वर्ग मीटर में भराव होकर जमीन समतल हो जाएगी, तब प्लाट कर बेचे जाएंगे।
सूत्रों से पता चला है कि मिट्टी भराव के पीछे भाजपा के प्रभावशाली नेताओं का हाथ है, जिस वजह से खनन विभाग इस ओर से आंखें मूंदे है। जबकि मिट्टी भराव का यह कार्य गत कई माह से चल रहा है। मिट्टी भराव में बेनामी धन को खपाया जा रहा है।
अपने बच्चे की गणित की क्षमता को बढ़ाएँ। अपने बच्चे की एकाग्रता कौशल में सुधार लाएं। आज ही ज्वाइन करें SIP Abacus Hapus. फ्री ट्रायल क्लास के लिए सम्पर्क करें: 6396456731


























