सोसायटी ने बिहार के राज्यपाल से की मुलाकात, मिसाइलमैन का स्टेचू भेंट किया

0
396







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मौ दानिश कुरैशी ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से उनके आवास ग्राम बसी स्याना में शिष्टाचार भेटकर वक्फ अधिनियम बिल लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार ने यह बिल लागू कर पिछडे शोषित पसमांदा मुसलमानो को अधिकार देने का काम किया।
सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरैशी ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पूर्व डा राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टेचू तस्वीर भेंट की ओर 27 जुलाई 2025 को कलाम साहब की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक सिकंदर गेट हापुड पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टैचू मूर्ति की स्थापना के उद्घाटन के अवसर पर आमंत्रित किया।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैन डॉ अबुल पाकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम का भारत को दिया गया योगदान अतुलनीय है जिसको ताउम्र भारत स्वर्ण अक्षरों मे याद रखेगा।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद हापुड़ के जिला उपाध्यक्ष मो दानिश कुरैशी, सोसाइटी के वाइस चेयरमैन आरिफ त्यागी, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता साजिद चौधरी, मोहम्मद अहमद, सतीश ठाकुर, परमजोत सिंह, हारिश, डा दिलशाद, सन्नी आदि उपस्थित रहे।

VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here