बाबूगढ़ में मेले गई महिलाओं से झपटमारों ने चेन झपटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में झपटमारों के हौसले बुलंद है। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर में लगने वाले माता के मेले में झपटमारों ने तीन महिलाओं के गले से चैन झपट ली और फरार हो गए। महिला थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
उत्तराखंड की रहने वाली पूनम कौशिक ने बताया कि वह अपने मायके गांव मुदाफरा आई हुई थी। पिछले कई वर्षों से पड़ोस के गांव गोहरा आलमगीरपुर में माता का मेला लगता है। रविवार की सुबह वह आलमगीरपुर में मेले में प्रसाद चढ़ाने के लिए गई थी जहां झपटमारों ने उनके गले से चेन झपट ली। इसके अलावा झपटमारों ने दो और महिलाओं को अपना निशाना बनाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
