हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अब कर्ज मुक्त हो चुका है। बीते वर्ष प्राधिकरण ने कई भूखंडों का विक्रय किया लेकिन इसी बीच कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से भूखंड स्वामियों को चूना लग गया। जी हां… एचपीडीए ने पिछले वर्ष हापुड़ की आनंदविहार कॉलोनी में भी अलकनंदा अपार्टमेंट में भूखंड़ों का विक्रय किया। यहां फ्लैट पर एचपीडीए ने स्वामियों को कब्जा तो दे दिया लेकिन जिस कीमत पर लोगों ने प्लैट खरीदा उस कीमत का सामान ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया। काफी खराब गुणवत्ता का सामान लगाया गया है।
दरवाजे सिर्फ हवा रोकने में ही कामयाब:
हालात यह है कि दरवाजे और उसपर लगी कुंडी इतनी हल्कि है कि यह सिर्फ हवा रोकने में ही कामयाब हैं। वहीं फ्लैटों में कई ऐसे दरवाजे तो ऐसे हैं जो कि चौखट से बहुत छोटे हैं। ऐसे में घर में चूहें, सांप, गिलहरी आदि का खतरा बढ़ जाता है। खिड़कियां ऐसी हैं कि उनकी चटकनी लगाने के लिए किसी औजार का इस्तेमाल करना पड़ता है। कई जगह तो खिड़कियों के कब्जे ही निकले हुए हैं।
भ्रष्टाचार की आ रही बूं:
यदि फ्लैटों के अंदर जाकर देखा जाए तो भ्रष्टाचार से जुड़ी और भी कई तस्वीरें सामने आएंगी। एक फ्लैट स्वामी ने बताया कि एचपीडीए ने कछुए की चाल के साथ कार्य किया है। फ्लैट की पूरी कीमत वसूली गई लेकिन फ्लैट में खराब गुणवत्ता का सामान लगने से वह बेहद परेशान हैं। उसका कहना है कि घर का दरवाजा ही सबसे कमजोर बनाया गया है। वह मामले की शिकायत लखनऊ तक करेगा और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।
DPS और DEEWAN की किताबें खरीदें Discount के साथ : 9457100571, 9528182700
