मस्सा हटवाने गए मरीज की त्वचा झुलसी

0
328









Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चिकित्सक के यहां मस्सा हटवाने गए एक मरीज की गले की त्वचा झुलस गई। मरीज ने हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी से मामले की शिकायत की। पीड़ित मरीज का कहना है कि वह जल्द ही थाने में तहरीर देकर कार्रवाई कराएगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उबारपुर निवासी जितेंद्र चौधरी के गले पर मस्सा था जिसे हटवाने के लिए वह हापुड़ के एक चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचा। चिकित्सक ने दवा लिख दी। मरीज ने दवा का इस्तेमाल किया तो उसकी गले की त्वचा भी झुलस गई। मरीज पुनः चिकित्सक के पास पहुंचा तो उसने दवाई बदल दी और मरीज पर ही लापरवाही से दवाई के इस्तेमाल का आरोप लगाया। सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।

DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571

श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here