हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव बनखंडा निवासी 13 वर्षीय पवन का पैर फिसल गया जिससे नीचे पड़ी दरांती उसकी छाती में घुस गई। दरांती करीब 5 इंच तक अंदर पहुंच गई। राहत की बात यह है कि दरांती दिल को नहीं छू पाई। हालांकि दरांती दिल से महज डेढ़ इंच दूरी पर है।
आपको बता दें कि 13 वर्षीय पवन पुत्र मांगेराम निवासी गांव बनखंडा का पैर फिसल गया जिससे नीचे पड़ी दरांती उसकी छाती में घुस गई जो पसलियों को पार करते हुए दिल के करीब पहुंच गई जिसके बाद अस्पताल में घायल को भर्ती कराया जहां हापुड़ सीएचसी से पवन को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065