हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र की डिपो रोड पर शनिवार को भीड़ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया जिस पर दुकान में चोरी करने का आरोप है. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
आपको बता दें कि बाबूगढ़ छावनी में डिपो रोड पर त्रिलोक चंद की गारमेंट्स की दुकान है जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति को दुकानदार ने चोरी करते हुए देख लिया. जैसे ही दुकानदार ने उसका पीछा किया तो वह भाग खड़ा हुआ लेकिन लोगों की सहायता से संदिग्ध व्यक्ति को भीड़ ने पकड़ लिया. दुकानदार का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था जो कि शनिवार को पकड़ में आया. पुलिस ने मोदीनगर के पास के रहने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.