भूमि की खुदाई में निकली शिवलिंग को मंदिर में कराया स्थापित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर व फतेहपुर के जंगल में सरकारी भूमि की खुदाई के दौरान गुरुवार को निकली शिवलिंग को ग्रामीणों ने रसूलपुर स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित कर दिया है। ग्रामीणों की सहमति के बाद अधिकारियों ने मंदिर में शिवलिंग स्थापित कराई है।
मामला गुरुवार का है जब गांव रसूलपुर निवासी राजेंद्र सरकारी भूमि पर मिट्टी खोद रहे थे। तभी उन्हें वहां शिवलिंग दिखा। शिवलिंग निकलने की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिसके बाद एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित वर्मा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर शिवलिंग को मंदिर में स्थापित करने की बात कही जिस पर ग्रामीण सहमत हो गए। अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण शिवलिंग को गांव रसूलपुर के प्राचीन मंदिर लेकर पहुंचे जहां विधि विधान के साथ शिवलिंग को स्थापित किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
