
दो चालक व एक परिचालक की सेवा समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो में तैनात कर्मचारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। बिना बताए ड्यूटी पर नहीं आने की वजह से परेशानी हो रही है। ऐसे में तीन की सेवा समाप्त कर गई है और कई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए है।
हापुड़ डिपो के एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि कुछ चालक व परिचालक बिना बताए अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे में चालक भूषण कुमार, राशिद अली, परिचालक सच्चिदानंद की सेवा को समाप्त कर दिया गया है और कई को नोटिस जारी किए गए हैं।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601

























