हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो में तैनात चालक मनमानी कर रहे हैं। बिना बताए पिछले कई महीनों से गायब रहने वाले चार चालकों की सेवा को समाप्त किया गया है। डिपो में तैनात संविदा चालक प्रीत सिरोही, ललित कुमार, लखीमचंद और संदीप बिना बताए पिछले करीब तीन महीने से अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने चारों की सेवा को समाप्त कर दिया है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437