पैसे मांगने वाले बिलिंग सुपरवाइजर की सेवा समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली विभाग में तैनात एक बिलिंग सुपरवाइजर को पैसे मांगना भारी पड़ गया। रिश्वत मांगने वाले बिलिंग सुपरवाइजर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मामले में संज्ञान लेते हुए उसकी सेवा को समाप्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं बिलिंग सुपरवाइजर की सेवा को समाप्त कर अन्य बिलिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
दरअसल गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। विद्युत विभाग से जुड़ी वीडियो कई सवाल खड़े करती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिलिंग सुपरवाइजर पैसे की मांग कर रहा है। मांग पूरी न होने पर वह कार्य करने में आनाकानी करता दिख रहा है। मामले की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो गढ़मुक्तेश्वर के विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता आनंद गौतम ने बिलिंग सुपरवाइजर की सेवा को समाप्त कर दिया। साथ ही उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अन्य के लिए पत्र लिखा है। फिलहाल रिश्वतखोर बिलिंग सुपरवाइजर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point