आज भी जारी रहेगा बारिश का क्रम, इस हफ्ते भीषण सर्दी पड़ने की उम्मीद

0
468






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को भी मौसम का यही रुख जारी रहा। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। जगह-जगह बारिश होने से लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा। मजबूरी में ही लोग घरों के बाहर निकले। हालांकि रविवार को धूप खिलने की उम्मीद है।

शुक्रवार की बात करें तो जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने और तेज ठंडी हवाओं के चलने से सुबह से ही ठंडक ज्यादा थी। 11:00 बजे के आसपास बूंदाबांदी शुरू हो गई। दोपहर में तेज बारिश होने के साथ हवा की गति भी बढ़ गई। इस दौरान प्रदूषण का स्तर गिरा और हवा की गुणवत्ता में सुधार आया। बताया जा रहा है कि बारिश से फसलों को भी लाभ होगा। शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। वहीं इस हफ्ते भीषण सर्दी पड़ने की उम्मीद है।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here