
दो दिन से अपनी मां का इंतजार कर रही बच्ची की मां की तलाश शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस की नजर एक सात साल की मासूम बच्ची पर पड़ी जो पिछले दो दिन से अपनी मां का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि वह पिलखुवा की रहने वाली है। दो दिन पहले उसकी मां उसे यहां लेकर आई थी लेकिन मां अभी तक वापस नहीं लौटी। पुलिस ने बच्ची को वन स्टॉप सेंटर भेजा और परिवारजनों की तलाश शुरू कर दी।
रविवार को हापुड़ देहात पुलिस गश्त कर रही थी। तभी उसने 7 साल की एक मासूम बच्ची को परेशान हालत में सड़क पर खड़ा देखा। जब उसने प्यार से बच्ची से पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि वह अपनी मां के साथ यहां आई थी। उसकी मां उसे वहां अकेला छोड़कर कहीं चली गई। दो दिन बीतने के बाद भी उसकी मां उसे लेने नहीं आई। बच्ची को पुलिस ने बाल कल्याण समिति में पेश किया जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। बच्ची के परिजनों की तलाश जारी है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























