फाइल फोटो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्काबाग में सरकारी राशन को लेकर प्रशासन द्वारा सील की गई सचिन सिंघल की दुकान से सील हटा दी गई है और मौके से प्राप्त 1464 किलोग्राम दलिया व 888 किलो ग्राम चना दाल बाल विकास परियोजना अधिकारी की सुपुर्दगी में दी गई है तथा बरामद वाहन को हापुड़ पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वाहन चालक मजीदपुरा हापुड़ के सलमान ने बताया है कि सिम्भावली कस्बे से सामान सरकारी कार्यालय से लेकर पक्काबाग मंडी मे सचिन सिंघल उर्फ टीटू की दुकान पर उतारा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हापुड़ के पक्काबाग मंडी व भगवती गंज में राशन के चावल व धंधा भी बड़े पैमाने पर होता है। कई धंधेबाजों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी राशन के चावल का धंधा बढ़ता ही जा रहा है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
