गन्ना समिति में घोटाले की जांच का दायरा साढ़े आठ करोड़ पहुंचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना समिति के बैंक खाते से निकाली गई धनराशि की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। घोटाले की राशि बढ़कर करीब साढ़े आठ करोड़ तक पहुंच गई है। इस मामले की जांच तीन करोड़ से शुरू हुई थी जो की आठ करोड़ तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि समिति के खाते से आरोपियों द्वारा अपने खाते में साढ़े आठ करोड़ रुपया ट्रांसफर किया गया। इस मामले की शुरुआत 2017 से हुई थी।
बताया जा रहा है कि लिपिक ने मेरठ में भी घपला किया था जिसके खिलाफ मेरठ में भी मुकदमा दर्ज है। मेरठ में सचिव और लिपिक साथ-साथ तैनात रहते थे। मेरठ से सचिव का ट्रांसफर 2014 में हापुड़ हुआ था। उसने 2017 में आरोपी लिपिक को भी मेरठ से हापुड़ ट्रांसफर करा लिया। 2017 से घपले की शुरुआत हुई। फिलहाल डीएम द्वारा गठित की गई मजिस्ट्रेट जांच बंद कर दी गई है। मजिस्ट्रेट जांच में शामिल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि घपले की यह धनराशि अभी बढ़ेगी। मामले में मुकदमा भी पहले ही दर्ज हो चुका है जबकि लिपिक भारत कश्यप व समिति के सचिव मनोज कुमार को निलंबित भी किया जा चुका है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706

