
हरिपुर योजना का बढ़ेगा दायरा, अगले महीने होगा भूमि का अधिग्रहण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अब हरिपुर योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि अगले महीने भूमि अधिग्रहण होगा। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में स्थित हरिपुर आवास योजना को और विस्तार देने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल इस योजना का करीब 30 सेक्टर में विस्तार हो रहा है जबकि अब योजना है कि आसपास के किसानों की भूमि लेकर इसे और विस्तार दिया जाए। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।
योजना के तहत शुरुआत में 100 किसानों से 22 सेक्टर भूमि में इस योजना को विकसित किया जाना था लेकिन इसके बाद इसका विस्तार करके इसे 30 हेक्टेयर तक ले जाया गया। अब 130 किसानों से इस भूमि का अधिग्रहण जारी है। योजना का दायरा बढ़ाने के साथ अगले महीने भूमि अधिग्रहण होगा।
























