हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन के निरीक्षण का दौर लगातार जारी है। अधिकारी कभी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मेला स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं तो कभी नौका में बैठकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। हाल ही में हुई तेज बारिश की वजह से अधिकारियों के लिए चुनौती बरकरार है। गढ़ मेला अधिकारी विवेक कुमार यादव, गढ़ क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर ने अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया।
गढ़मुक्तेश्वर के इस कार्तिक मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं। पौराणिक तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा किनारे यह है गढ़ गंगा मेला लगता है। यह मेला 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक गंगा किनारे लगेगा और मुख्य स्नान 8 नवंबर का है। इस बार मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जिसके चलते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: कार्तिक मेले के लिए अधिकारियों के निरीक्षण का दौर जारी