अग्रवाल महासभा चुनाव की दावतों का दौर 27 फरवरी से

0
457
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






अग्रवाल महासभा चुनाव की दावतों का दौर 27 फरवरी से

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों हेतु 5 मार्च को होने वाले चुनाव हेतु अग्रवंशी सेवा ग्रुप जिसका नेतृत्व टिम्बर व्यापारी व प्रधान पद के दावेदार संजय गर्ग कर रहे है, तथा दूसरा अग्रबंधु सेवा ग्रुप मैदान में है, जिसका नेतृत्व खाद्य तेल व्यापारी व प्रधान पद के उम्मीदवार ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले कर रहे है, चुनाव मैदान में डटे है। इसके अतिरिक्त प्रधान पद पर विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले व वीरेंद्र कुमार अग्रवाल पिल्लू सर्राफ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में है।

महासभा के सभी पदों के दावेदारों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है, जो अभी धीमी गति से चल रहा है। फरवरी के अंत में चुनाव अभियान के गति पकड़ने की उम्मीद है। प्रत्याशी अभी भी सोशल मीडिया को ज्यादा प्रमुखता दे रहे है। इस चुनाव 4671 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतगणना 6 मार्च की सुबह 8 बजे शुरु होगी और सभी चुनाव परिणाम 6 मार्च की देर रात तक आ जाएंगे।

खबर है कि अग्रवंशी सेवा ग्रुप का 27 फरवरी से रेलवे रोड की तुलाराम धर्मशाला पर दफ्तर शुरु हो जाएगा। दोनों ग्रुपों की तरफ से मतदान तक विशोष दावतों का दौर शुरु होगा।

अग्रवाल महासभा हापुड़ का चुनाव घोषित