
बारिश के कारण कच्चे मकान की छत भरभराकर गिरी
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी में एक कच्चे मकान की छत बीती रात भरभराकर नीचे आ गिरा। घर के अंदर परिजन सो रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। सूचना पर बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों का हाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है।
कुछ दिनों से तेज बारिश का क्रम लगातार जारी है। ऐसे में होशियारपुर गढ़ी में स्थित एक कच्चे मकान की छत मंगलवार की रात भरभराकर नीचे आ गिरी। मकान के अंदर परिजन सो रहे थे। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण एकत्र हुए उन्होंने परिजनों का हाल जाना। पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को हालातों के बारे में अवगर कराया। परिजन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जो छोटे से मकान में अपना जीवन यापन करते हैं।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























