रिमांड पर आए लुटेरे ने नकदी व बाइक बरामद कराई
हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने थाने धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित बदमाश गांव शेखपुर खिचरा के इरफान को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर उसकी निशानदेही पर लूटे हुए 7,200/- रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।पुलिस ने आरोपी को पुनः जेल भेज दिया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586