
ग्राम खिचरा में सड़क की 29.49 लाख से होगी मरम्मत विधानसभा
हापुड सीमन (ehapurnews.com ): जनफद हापुड की धौलाना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खिचरा से पूठी तक के मार्ग पर 29.49 लाख की लागत से सड़क पर विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा जिसका शिलान्यास विधायक धर्मेश तोमर ने मंगलवार को किया।विधायक ने कहा कि गांवों का विकास उनकी जिम्मेदारी है।इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री भाजपा पवन त्यागी, कोसी प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गाय व भैंस के दूध का शुद्ध घी खरीदने के लिए संपर्क करें: 9068607739
























