
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में सोमवार की रात बनी सड़क मंगलवार की सुबह जगह-जगह से टूटने लगी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क ही उखाड़ दी और अधिकारियों व ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए घटिया सामग्री के निर्माण का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि 24 घंटे से पहले ही सड़क उखड़ने लगी है। ऐसे में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर खानापूर्ति के लिए सड़क को बनाया गया है। जनता के पैसे को भ्रष्ट डकार रहे हैं।
गांव ददायरा निवासी लल्लू सिंह व हरवीर सिंह ने बताया कि सोमवार की रात सड़क बन रही थी। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की मांग की। सड़क बनने के पश्चात जब मंगलवार को ग्रामीण नवनिर्मित सड़क पर उतरे तो देखा कि सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुई थी। ऐसे में ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने हाथों से ही सड़क को उखाड़ कर अपना विरोध जताया और मांग की कि सड़क गुणवत्तापूर्ण बनें, घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई हो और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जाना चाहिए। ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























