रिटायर्ड दरोगा को बग्गी में बैठाकर किया विदा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर में तैनात दरोगा सतवीर सिंह के रिटायरमेंट के दिन पुलिसकर्मियों ने अनोखी विदाई दी। इस दौरान नोटों की माला व फूल माला पहनाकर रिटायर्ड दरोगा के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही बग्गी में बैठाकर रिटायर्ड दरोगा को विदा किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दरोगा के कार्यकाल पर प्रकाश डाला तो वहीं रिटायर्ड दरोगा ने भी अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया।
हाफिजपुर पुलिस ने दरोगा सतवीर सिंह के रिटायरमेंट के दिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रधानपति पंकज शर्मा भी उपस्थित हुए इस दौरान ढोल बजाकर रिटायरमेंट का जश्न मनाया गया। तो वहीं बग्गी में सेवानिवृत्ति दरोगा को विदाई दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
