
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा 26 जुलाई को प्रदेश भर में बनाए गए 91 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके लिए पंजीकृत कुल 46,391 छात्र-छात्राओं में से 2,881 ने परीक्षा छोड़ दी थी।
हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 20, 768 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन परीक्षा में 19,150 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए। 1,618 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किनारा कर लिया। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत 25,623 छात्र-छात्राओं में से 24,360 ने परीक्षा दी। 1,263 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। ।
नंबर बढ़वाने के नाम पर साइबर ठग सक्रिय, वोर्ड ने चेताया : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट तथा इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों को अधिक अंक दिलाने तथा फेल से पास कराने के नाम पर साइबर ठगों द्वारा फोन कर धन की मांग की जा रही है। इस तरह की जानकारी
मिलने पर यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सचेत किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
