मगरमच्छ को पकड़ने के लिए शुक्रवार की सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन ने गति पकड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा में मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास जारी है। मगरमच्छ की खोज में वन विभाग की टीम डटी हुई है जिसने शुक्रवार की सुबह एक बार फिर अभियान को गति दी है।
गुरुवार को वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि गांव पारपा में एक मगरमच्छ देखा गया है जिसके बाद फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मगरमच्छ एक तालाब में जाकर छिप गया। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पास की एक खाई में तालाब का पानी पंप के माध्यम से डालना शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान की रफ्तार काफी धीमी हो गई। आशंका बनी हुई थी कि यदि मगरमच्छ तालाब से निकलकर कहीं चला गया तो उसे पकड़ने में और भी परेशानी हो सकती है। ऐसे में लाइट आदि की मदद से विभाग ने रात भर निगरानी की। शुक्रवार की सुबह होते ही एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन ने गति पकड़ी जिसके बाद तालाब के पानी को निकालने का अभियान फिर से शुरू हुआ। मौके पर फॉरेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल, वन दरोगा गौरव, वनकर्मी नीतीश आदि डटे हुए हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586