दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता से की शादी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली युवती के साथ एक युवक ने चार साल पहले दोस्ती की और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो भी खींच लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने मामले की शिकायत जब पुलिस से की तो आरोपी और उसके परिजन बैक फुट पर आ गए। आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी कर ली।
मामला गुरुवार का है जब पीड़िता ने गढ़ कोतवाली में शिकायत पत्र देकर बताया कि चार साल पहले उसकी दोस्ती एक युवक से हुई जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो भी खींच लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देता रहा। आरोपी ने जून के महीने में क्षेत्र के गेस्ट हाउस में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी युवती का गर्भपात भी करा चुका है। पीड़िता ने बताया कि सोमवार को वह अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान युवक ने फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर फिर से दुष्कर्म किया था। युवती ने शिकायती पत्र देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की। तभी आरोपी पक्ष युवती से शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457