हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में गुरुवार की सुबह शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री से घटकर 29 डिग्री रह गया. बता दें कि आने वाले एक हफ्ते तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है.
बुधवार की देर रात मौसम ने करवट ली और हवाएं चलने लगी. गुरुवार की सुबह लगभग पांच बजे शुरू हुई तेज बारिश से लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला और बारिश ने प्रदूषण भी धो दिया. हापुड़ के साथ-साथ बाबूगढ़, पिलखुवा, गढ़, सिंभावली, धौलाना में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. अनुमान है कि गुरुवार तक बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
