गढ़मुक्तेश्वर-काकाठेर के बीच रेलवे फाटक दो दिन रहेगा बंद

0
970









गढ़मुक्तेश्वर-काकाठेर के बीच रेलवे फाटक दो दिन रहेगा बंद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर-काकाठेर के बीच स्थित रेलवे का गेट संख्या 51/एसपीएल (मेरठ वाला) पर रेलवे लाइन में ओवर हॉलिंग का कार्य मशीनों के द्वारा किया जाएगा जिसके चलते 8 जनवरी की सुबह 8:00 बजे से 9 जनवरी की शाम 8:00 तक फाटक बंद रहेगा। ऐसे में राहगीरों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here