पुलिस से हेल्प लेने आई महिला होमगार्ड का पर्स ले उड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अपराधी मौका मिलते ही अपराध करने से नहीं चूकता। ऐसा ही एक उदाहरण थाना सिम्भावली के अन्तर्गत देखने को मिला है। एक महिला हरोड़ा मोड़ की पुलिस चौकी पर मदद मांगने आई, किन्तु मौका मिलते ही वह महिला होमगार्ड का पर्स ले उड़ी।
सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड़ की पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रही महिला होमगार्ड को एक महिला ने मदद लेने की आड़ में ठग लिया। अपने परिजनों से बात करने की बात कहते हुए अज्ञात महिला ने कॉल करने के लिए मोबाइल की मदद मांगी, जिस पर महिला होमगार्ड मंजू शर्मा निवासी ब्रजघाट ने उसे अपना मोबाइल थमा दिया। मोबाइल तो वापस कर गई, परंतु चौकी के अंदर रखा पर्स लेकर रफूचक्कर हो गई। पीड़ित महिला होमगार्ड ने बताया कि उसके पर्स में आई कार्ड, पेनकार्ड, आधार कार्ड और अहम दस्तावेज समेत सात सौ की नगदी भी रखी हुई थी। पीड़ित की सूचना के आधार पर पुलिस समेत साइबर क्राइम टीम आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है। एसओ सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराते हुए उस मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है, जिस पर ठगी करने वाली महिला ने पीड़ित महिला होमगार्ड के नंबर से बात की थी।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854

