हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): सबला समिति सदस्य-ऊषा, कैलाशी और नेहा जयंत ने गांव- मन्सूरपुर में ग्राम प्रधान-वसीम की जानकारी में आंगनबाड़ी-संजना और समूह सखी-कविता की उपस्थिति में आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की।और इसी तरह गांव-अब्दुलापुर मोड़ी और मोड़ीकला में ग्राम प्रधान- संजीदा और समूह सखी- रुबिना की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-शशी और इंशारुन ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की। गांव-सबली में ग्राम प्रधान-मंजू देवी की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-सुशीला और ऑगनबाड़ी- सरिता, ऊषा, सीमा ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरण किया। इसी प्रकार ग्राम- झंडा में ग्राम प्रधान-संजय चौधरी की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-अनिता ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरण किया।सभी ग्राम प्रधानो ने और गांव के लोगों ने इस कार्य की सहारना की। इसी के साथ-साथ एक्शन इंडिया /सबला समिति के सदस्य ASHA वर्कर को सुरक्षा किट शासन की तरफ से अन्य गाँव मे भी उपलब्ध करने की मांग को रखते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलायेंगे।
लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941
