धीरखेडा को हापुड में सम्मिलित करने का प्रस्ताव शासन स्तर पर लम्बित

0
175








धीरखेडा को हापुड में सम्मिलित करने का प्रस्ताव शासन स्तर पर लम्बित
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र एम०जी० रोड हापुड़ पर सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों पर डीएम द्वारा वरिष्ठ प्रबन्धक, यूपीसीडा को प्रेषित आंगणनों पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु निर्देशत किया गया। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाईयों की जल निकासी हेतु अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की संयुक्त टीम का गठन करते हुए तकनीकी सर्वेक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि जल निकासी की समस्या का समाधान सम्भव हो सके। जिलाधिकारी ने धीरखेड़ा में ट्रांसफार्मर लगाने हेतु संबंधित संस्था को 10 दोनों का समय दिया है साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबूगढ़ में बिजली की समस्या को जल्द से जल्द सही कराकर बिजली का निर्वाह सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें जिससे फैक्ट्री में विद्युत की कमी के कारण आ रही समस्या का निस्तारण हो सके। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उद्योगों को जानकारी देते हुए बताया कि धीरखेड़ा को जनपद में सम्मिलित करने की कार्रवाई शासन स्तर पर लंबित है जनपद से इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त फैक्ट्री में दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए सेफ्टी हेतु साइन बोर्ड लगे होने तथा समय-समय पर फैक्ट्री की जांच भी की जानी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, विद्युत विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ-साथ, विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा उद्यमी बैठक में उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here