पाकिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन मिलने वाले दो आरोपियों की संपत्ति की होगी जांच

0
726
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90








पाकिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन मिलने वाले दो आरोपियों की संपत्ति की होगी जांच

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पाकिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन रखने वाले जनपद निवासी दो आरोपियों और उनके परिजनों की संपत्ति की जांच होगी। इस संबंध में एनआईसे से पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच 25 दिसंबर 2018 की सुबह सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ के जंगल में घेराबंदी कर गांव बक्सर की जामा मस्जिद में पढ़ने जा रहे इमाम साकिब को हिरासत में लिया था। घर और मस्जिद से जुड़े कमरे की गहन तलाशी लेने के बाद एनआईए की टीम इमाम साकिब को अपने साथ दिल्ली ले गई थी। मुख्यालय में की गई पूछताछ में आतंकी गतिविधियों के साथ ही अराजक तत्वों से संबंध होने का उल्लेख करते हुए साकिब को न्यायिक अभिरक्षा में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। वहीं गांव अठसैनी निवासी शहजाद कमल अली को भी इसी प्रकार की गतिविधियों को लेकर गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी अभी भी जेल में बंद है। एनआईए के अधिकारियों ने जनपद के अधिकारियों को पत्राचार कर दोनों ही आरोपियों और उनके परियोजनाओं से जुड़ी चल व अचल संपत्ति की जांच करने का निर्देश दिया है जिसकी जांच जारी है।

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here