बिना परमिशन बृजघाट से जंतर-मंतर जा रही कोरी समाज की यात्रा को रोका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट से दिल्ली के जंतर मंतर जा रही कोरी बचाओ यात्रा को जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रविवार को रोक दिया। दरअसल परमिशन न होने के कारण इस यात्रा को रोका गया।
कोरी समाज के लोगों का कहना है कि मेरठ व सहारनपुर मंडल में कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे। उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। ऐसे में वह करो या मारो जंतर मंतर मैदान भरो के नारे के साथ तीर्थ नगरी से दिल्ली जंतर-मंतर का रुख कर रहे हैं।ब्रजघाट में यात्रा के लिए एकत्र हुए कोरी समाज के लोगों के पास परमिशन न होने के कारण उन्हें गढ़ के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रोका। इस दौरान उनके साथ चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव व पुलिस बल मौजूद रहा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
