मंडलीय खरीफ गोष्ठी में हापुड के किसानो की समस्याओ को उठाया गया

0
83








मंडलीय खरीफ गोष्ठी में हापुड के किसानो की समस्याओ को उठाया गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के सभागार में मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2024 का आयोजन हुआ जिसमें तीन मंडल मेरठ सहारनपुर मुरादाबाद के अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।उ० प्र० कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव औलख व उ० प्र० पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ० आशीष गोयल, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह, प्रमुख सचिव पशुधन रविंद्र सिंह, मेरठ मंडल कमिश्नर, मेरठ डीएम, व हापुड़ से कृषि अधिकारी मनोज कुमार, तथा भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, युवा प्रदेशध्यक्ष दिगंबर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, मेरठ मंडल अध्यक्ष विनोद जटोली, आदि उपस्थित रहे, जिसमें हापुड़ जिले से जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने जनपद हापुड के किसानो की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।प्रमुख समस्याए थी.रवि की फसल में गेहूं और सरसों के बीज सही आने चाहिए 2.खरीफ की फसल में 1509 और सुगंध 5 के बीज आने चाहिए,
3.हापुड़ के अंदर 2004 में जो बिजली घोटाला हुआ उसमें किसानों के नाम पर कई-कई लाख रुपए बिल आ रहे हैं वे सही कराया जाए,
4.सिंचाई के लिए 10 घंटे से अधिक बिजली दी जाए, व ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए ।
5.दोनों सिंभावाली शुगर मिलों का संपूर्ण गन्ना भुगतान कराया जाए,
6.CSR फंड के तहत शुगर मिलों व अन्य कंपनियों से ग्रामीणों क्षेत्रों का विकास किया जाए 7.किसानों के केसीसी ब्याज पर ही रिन्यूअल किए जाएं, 8.खेती में लगने वाली दवाइयां उचित रेटों पर मिलें 9.किसान के द्वारा सब्जी ज्यादा उत्पादन होने पर उसकी बिक्री की सही रेट पर व्यवस्था की जाए 10.सामान्य योजना के अंतर्गत नलकूपों के कनेक्शन वितरण किया जाए। हापुड़ जिले से मा० लीले सिंह, कटार सिंह, राजेंद्र गुर्जर मनोज प्रधान जी, पिंटू अहलावत, संजय त्यागी, मोनू त्यागी, रूपराम, अनिल हूण, मनोज तोमर, जतन गुर्जर, जोगिंदर मावी आदि उपस्थित थे।

एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700