जल भराव की समस्या से मिलेगी निजात, गढ़ रोड पर बनेगा नाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मंडी से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। नाले के निर्माण से क्षेत्रवासियों को जल भराव की समस्या से राहत मिलेगी। समग्र विकास योजना के तहत प्राधिकरण द्वारा 14 करोड़ रुपए की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसी के साथ पिलखुवा के गांव खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। दोनों कार्यों के लिए 14 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है।
यदि गढ़ रोड की बात करें तो सीएचसी के आगे नाला निर्माण न होने की वजह से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बनी रहती है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से यहां अक्सर नाला भरा रहता है जिससे सुभाष नगर, भीम नगर, गिरधरपुरा, शिवनगर, न्यू भीम नगर, साकेत कॉलोनी, सर्वोदय कॉलोनी, सोटावाली, अनुज विहार आदि क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नाला ओवरफ्लो होने की वजह से गलियों में भी पानी भरा रहता है। ऐसे में नाला निर्माण का फैसला लिया गया है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR