हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 15 फरवरी से राशन डिपुओं पर पात्र उपभोक्ताओं को मुफ्त में गेहूं व चावल का वितरण शुरु हो गया, जो 28 फरवरी 2024 तक होगा।
हापुड़ की पक्काबाग मंडी व भगवती गंज के धंधेबाजों ने गुरुवार को राशन के चावल का भाव 32 रुपए प्रति किलो निकाला। राशन डीलर व उपभोक्ता इन ठिकानों पर चावल 32 रुपए किलो बेच रहे है। पक्काबाग व भगवती गंज में राशन का चावल बेचने वालों की ठिकानों पर भीड़ लगी है।
धंधेबाज राशन के चावल को छानकर मोटा चावल 50 रुपए किलो ग्राहक को बेच रहे है और छानने से नीचे बचा बारीक चावल आटा मिलो व आटा चक्की वालों को बेचा जा रहा है। खुले बाजार में बिकने वाला आटा चावल की किनकी से मिक्स है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। हापुड़ में चालीस यूनिटें है, जहां आटे के साथ चावल पीस पर बेचा जा रहा है।
ब्राइडल बुकिंग पर 50% की भारी छूट: 8218124225 || पहली 10 ब्राइडल के लिए