आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के साथ थाना प्रभारी ने मनाई दिवाली
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ के थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के लोगों व बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, महिला पुलिसकर्मी रागिनी भदोरिया, कुचेसर चौपला चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों को मिठाई, गिफ्ट आदि वितरित किए। इस दौरान पुलिस के इस कदम की सराहना की जा रही है। बुजुर्गों ने थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम को आशीर्वाद दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं औरों के लिए भी जिए और उन लोगों के साथ त्योहार मनाए जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483