
थानाध्यक्ष ने दीपक खरीद कर महिला का उत्साह बढाया
हापुड, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना हापुड देहात के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मिट्टी के दीपक खरीदकर महिला का उत्साह वर्धन किया।हुआ यह था कि
धनतेरस के दिन पैदल गस्त के दौरान बाजार में सड़क के किनारे दिए बेच रही एक वृद्ध महिला व उसके पौत्र को देखकर थानाध्यक्ष ने पूछा तो उन्होंने बताया कि आज सुबह से दिए बचने के लिए बैठे हैं लेकिन एक भी दिया नहीं बिका है।इस पर थाना हापुड़ देहात हापुड़ पुलिस द्वारा इनके समस्त दिये खरीद लिए गए इससे वृद्ध महिला द्वारा पुलिस को आशीर्वाद दिया एवं ख़ुशी ख़ुशी दिए बेचकर अपने घर चली गई।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)

























